सुहाना की टॉप उधार पर लेना चाहती हैं अनन्या पांडेय
मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपनी बेटी सुहाना के लिए लॉकडाउन के दौरान फोटोग्राफर बन गई हैं।
गौरी ने इंस्टाग्राम पर गुरुवार को सुहाना की कुछ होम फोटोशूट की तस्वीरें साझा की।
स्ट्रेपलेस टॉप और जींस में सुहाना की फोटो साझा करते हुए गौरी ने इसके कैप्शन में लिखा, न ही बाल बनाए, न मेकअप, बस मेरी फोटोग्राफी।
गौरी के पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई, जिसमें सुहाना की काफी तारीफ की गई। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अनन्या पांडेय के कमेंट ने खींचा।
अनन्या ने कमेंट किया, मुझे यह टॉप काफी पसंद आया सु, लेकिन तुम मुझे यह कभी उधार नहीं दोगी।
अनन्या के कमेंट पर सुहाना ने पहले अपना शॉर्ट्स वापस मांगा।
सुहाना ने कमेंट किया, पहले मेरा शॉर्ट्स वापस कर दो।
इस पर अनन्या ने कमेंट किया, नहीं, मैंने उसे फिलहाल पहन रखा है और हमेशा हर दिन पहने रखूंगी।
Created On :   15 May 2020 7:31 PM IST