अनन्या ने साझा कीं खाली पीली की फर्स्ट लुक की तस्वीरें

Ananya shared pictures of Khali Yellows first look
अनन्या ने साझा कीं खाली पीली की फर्स्ट लुक की तस्वीरें
अनन्या ने साझा कीं खाली पीली की फर्स्ट लुक की तस्वीरें
हाईलाइट
  • अनन्या ने साझा कीं खाली पीली की फर्स्ट लुक की तस्वीरें

मुंबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अपनी फिल्म खाली पीली की रिलीज से पहले अभिनेत्री अनन्या पांडे ने फिल्म में अपने किरदार पूजा के फस्र्ट लुक की तस्वीरें साझा की हैं।

इंस्टाग्राम पर इन पुरानी तस्वीरों को साझा करते हुए अनन्या ने लिखा, पूजा के लिए फस्र्ट लुक टेस्ट की पुरानी तस्वीरें और अब यह फिल्म दो दिन में रिलीज हो रही है। हैशटैग2डेजगो हैशटैगखालीपीली 2 अक्टूबर को जीप्लेक्सोऑफिशियल और जी5 पर रिलीज हो रही है।

इन तस्वीरों में से एक में अनन्या एक सफेद टॉप और शॉर्ट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे में पिंक आउटफिट पहनीं अनन्या अपनी नियॉन चूड़ियों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

अनन्या के प्रशंसकों को उनकी ये तस्वीरें काफी भा रही हैं, किसी ने उन्हें हॉट कहा, तो किसी को वह प्रिटि लगीं।

अनन्या फिल्म में अभिनेता ईशान खट्टर के विपरीत नजर आएंगी।

खाली पीली के अलावा अनन्या के पास शकुन बत्रा की भी एक फिल्म है, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकार हैं। अनन्या आने वाले समय में विजय देवरकोंडा संग भी एक फिल्म में नजर आएंगी।

एएसएन/एएनएम

Created On :   30 Sept 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story