अंगिरा मेडे के कास्ट में बिग बी, अजय, रकुल संग शामिल
- अंगिरा मेडे के कास्ट में बिग बी
- अजय
- रकुल संग शामिल
मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अंगिरा धर आने वाली थ्रिलर फिल्म मेडे के कास्ट में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत जैसे कलाकारों संग शामिल हुई हैं। अंगिरा फिल्म में एक वकील के किरदार में नजर आएंगी।
अंगिरा अब से पहले कमांडो 3 में नजर आई थीं। वह कहती हैं, अमिताभ सर और अजय सर जैसे हमारी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों संग स्क्रीन साझा करने के लिए मैं वाकई में बेहद रोमांचित और उत्साहित हूं। यह एक काफी उल्लेखनीय सफर होने जा रहा है। मिस्टर देवगन द्वारा निर्देशित किए जाने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है।
फिल्म मेडे को अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित किया जा रहा है। इस फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन और अजय देवगन एक-दूसरे के साथ लगभग सात साल बाद काम करने जा रहे हैं। ये दोनों साल 2013 के अगस्त में आई फिल्म सत्याग्रह में आखिरी बार साथ नजर आए थे।
अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि अजय फिल्म में एक पायलट के किरदार में नजर आने वाले हैं और रकुल उनकी को-पायलट के किरदार में दिखेंगी। बिग बी के किरदार के बारे में अभी भी कोई खुलासा नहीं किया गया है।
फिल्म की शूटिंग इस महीने से हैदराबाद में शुरू होगी।
एएसएन/एसजीके
Created On :   3 Dec 2020 8:00 PM IST