अनिल कपूर नहीं हैं कोरोना से संक्रमित, अभिनेता ने खुद की पुष्टि
- अनिल कपूर नहीं हैं कोरोना से संक्रमित
- अभिनेता ने खुद की पुष्टि
मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता अनिल कपूर ने अटकलों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को अपने सत्यापित अकांउट से पुष्टि की कि वह कोरोना नेगेटिव हैं।
अभिनेता ने लिखा, अटकलों पर विराम लगाते हुए बता दूं कि मैं कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाया गया हूं। आपकी फिक्र और शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया।
हाल ही में सुनने में आया कि अनिल कपूर के साथ चंडीगढ़ में राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे वरुण धवन और नीतू कपूर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
इन तीनों कलाकारों के अलावा अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी फिल्म की यूनिट का हिस्सा हैं।
दोनों कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह मान लिया गया कि अनिल कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, लेकिन कोविड की जांच में अभिनेता नेगेटिव पाए गए हैं।
फिलहाल के लिए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   4 Dec 2020 9:00 PM IST