अनिल कपूर ने बीच को वर्कआउट स्पॉट में बदला

Anil Kapoor transformed the beach into a workout spot
अनिल कपूर ने बीच को वर्कआउट स्पॉट में बदला
अनिल कपूर ने बीच को वर्कआउट स्पॉट में बदला
हाईलाइट
  • अनिल कपूर ने बीच को वर्कआउट स्पॉट में बदला

मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने बीच को वर्कआउट स्पॉट में बदल दिया है।

अनिल कपूर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर बीच पर से एक रनिंग वीडियो साझा किया, जिसमें वह दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, लॉकडाउन के दौरान में बीच के बारे में सपने देखा करता था। भागने का सपना देख रहा था। आखिरकार मुझे मेरा बीच मिल गया और मेरे ट्रेनर ने मुझे पूरी तेजी से दौड़ाया। फिटनेस हमेशा सबसे पहले आती है। यह स्थान के बारे में नहीं बल्कि समर्पण के बारे में है।

पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए अभिनेता जैकी श्राफ ने कमेंट में लिखा, भीडू भारी।

जिसका जवाब देते हुए अनिल ने लिखा, अगली बार साथ में आने के लिए तैयार रहें। टीम इसपर काम कर रही है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल को आगामी फिल्म तख्त में देखा जाएगा।

 

एवाईवी/आरएचए

Created On :   13 Sept 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story