दामाद के जन्मदिन पर अनिल कपूर का खास बर्थडे विश
- दामाद के जन्मदिन पर अनिल कपूर का खास बर्थडे विश
मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अनिल कपूर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने दामाद आनंद आहूजा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।
इंस्टाग्राम पर अनिल लिखते हैं, तुम्हारा जन्म हमारे परिवार में नहीं हुआ होगा, लेकिन लगता है कि तुम इसका हिस्सा बनने के लिए ही पैदा हुए होगे। जन्मदिन मुबारक हो आनंद। तुम्हारे जैसा दामाद पाने के लिए हजार मिन्नतें और कई अच्छे काम करने पड़ते हैं और हमें तुम पर बहुत गर्व है।
आनंद ने अनिल कपूर की बड़ी बेटी व अभिनेत्री सोनम कपूर से शादी की है।
अपने इस नोट के साथ अनिल ने आनंद के साथ वाली कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
आनंद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, एक ऐसे परिवार और ससुर का होना एक बड़ा आशीर्वाद है जिनसे मैं कुछ पोज चुरा सकता हूं।
आनंद और सोनम फिलहाल लंदन में हैं।
Created On :   30 July 2020 8:00 PM IST