सुशांत का सपना पूरा करने को अंकिता ने पौधा रोपा

Ankita planted sapling to fulfill Sushants dream
सुशांत का सपना पूरा करने को अंकिता ने पौधा रोपा
सुशांत का सपना पूरा करने को अंकिता ने पौधा रोपा
हाईलाइट
  • सुशांत का सपना पूरा करने को अंकिता ने पौधा रोपा

मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने एक्स-बॉयफ्रेंड व दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद में पौधरोपण किया।।

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने डॉगी के साथ गमलों में पौधे लगाती नजर आ रही हैं।

अपने पोस्ट के कैप्शन में अंकिता ने लिखा है, हैची और मम्मा। हर काम में मेरा साथी, पेड़-पौधे लगा रहे हैं। सुशांत के सपने को पूरा कर यह उसे याद करने का हमारा तरीका है।

इससे एक दिन पहले, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अभिनेता के प्रशंसकों को उनके इस अभियान के बारे में बताया था।

उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा था, हमारे कल के अभियान हैशटैगप्लांट4एसएसआर के बारे में मत भूलिएगा। हमारे प्यारे सुशांत के लिए आप सभी को पौधरोपण करते हुए देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकती। उसके सपनों को पूरा करते हुए हमारे स्टार को याद करने का यह कितना उपयोगी तरीका है।

अंकिता के अलावा, ट्विटर पर सुशांत के कई और प्रशंसक भी उनके सपने को पूरा करने की दिशा में अपना योगदान देते नजर आए।

 

एएसएन/एसजीके

Created On :   13 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story