#MeToo: सोना महापात्रा और श्वेता पंडित के बाद दो और महिलाओं ने लगाए अन्नू मलिक पर आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में चल रहे #MeToo पर सिंगिंग इंडस्ट्री के जाने माने नाम अनु मलिक पर कई गंभीर लग चुके हैं। श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के अनु मलिक पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब 2 और महिलाएं इस मामले में सामने आई हैं। इन दोनों महिलाओं ने स्ट्रगलिंग दौर के समय अनु मलिक पर गलत ढंग से छूने के आरोप लगाए हैं।
अन्नू मलिक पर पहली महिला का आरोप
मिड डे से बातचीत में अनु मलिक पर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के बाद दो महिलाओं ने बेहद संगीन आरोपों की बौछार की है। आरोप लगाने वाली पहली महिला का कहना है कि, "1990 में अनु मलिक महबूब स्टूडियो में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे, जब महिला की उनसे मुलाकात हुई तो अनु मलिक ने महिला के शरीर को गलत ढंग से छुआ। आपत्ति व्यक्त करने पर उन्होंने हंसते हुए सॉरी बोल दिया। इसके बाद एक बार मलिक ने महिला को मुलाकात के लिए अपने घर बुलाया और इस बार वह घर पर अकेले थे।
जानकारी के मुताबिक मलिक ने महिला के कुछ देर तो फॉर्मल बातचीत की और इसके बाद दोनों लॉज में जाकर बैठ गए। अन्नू मलिक महिला के सामने बैठे थे लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने महिला के साथ शर्मनाक हरकत करना शुरु कर दिया। इसी दौरान डोरबेल बजी और महिला ने वहां से भागने की कोशिश की।"
इसी बीच मौका पाकर अनु मलिक ने उससे माफी मांग ली और कहा कि वह एक उत्तेजक व्यक्ति हैं। अनु मलिक ने महिला को धमकी दी कि यदि उन्होंने पुलिस को बताया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। उन्होंने महिला को घर तक छोड़ने के लिए राजी कर लिया और जब दोनों कार में बैठे थे तो भी अन्नू मलिक अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आए। महिला के अनाकानी करने पर मलिक ने उस महिला के साथ जबरदस्ती की।
अन्नू मलिक पर दूसरी महिला का आरोप
मलिक पर आरोप लगाने वाली दूसरी महिला इंडियन आइडल सीजन 10 का हिस्सा रह चुकी है। इस सीजन में अनु मलिक के अलावा विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जज थीं। जानकारी के मुताबिक सिंगर को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात कही गई थी लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्योंकि शो में अनु मलिक जज थे और वह 7 साल पहले उनके साथ बदतमीजी कर चुके थे। महिला ने बताया कि एक स्ट्रगलर सिंगर के तौर पर जब दूसरी बार मलिक से मिलीं तो उन्होंने पूछा- क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है? मना करने पर उन्होंने कहा कि अगली बार जब मिलो तो शिफॉन साड़ी पहनना। अगली मुलाकात में मलिक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
आपको बता दें, इन दोनों महिलाओं से पहले अन्नू मलिक पर सिंगर सोना महापात्रा और सिंगर श्वेता पंडित भी संगीन आरोप लगा चुकी हैं।
सोना महापात्रा के आरोपों के बाद अनु मलिक पर श्वेता पंडित ने यौन शोषण का आरोप लगाया । श्वेता ने ट्विटर के जरिए अपनी कहानी बयान की है। श्वेता ने लिखा, 'ये बात साल 2001 की है। फिल्म मोहब्बतें में लीड सिंगर के तौर पर मैं लॉन्च हो चुकी थी। पहले गाना हिट होने के बाद मैं आगे काम की तलाश में थी। एक दिन मेरे पास अनु मलिक के मैनेजर मुस्तफा का फोन आया। उसने कहा कि अनु मलिक आपसे मिलना चाहते हैं। मुझे एंपायर स्टूडियो बुलाया गया। मैं अपनी मां के साथ गई। वहां अनु मलिक फिल्म आवारा पागल दीवाना के लिए सुनिधि चौहान और शान के साथ एक ग्रुप सॉन्ग रिकॉर्ड कर रहे थे। हमें वेट करने के लिए कहा। बाद में अनु मलिक ने मुझे बिना म्यूजिक के कुछ गाकर सुनाने के लिए कहा। मैंने हर दिल जो प्यार करेगा का टाइटल सॉन्ग गाकर उन्हें सुनाया। मेरी आवाज उन्हें पसंद आई। उन्होंने कहा- मैं तुम्हें सुनिधि और शान के साथ गाना दूंगा लेकिन तुम्हें पहले मुझे Kiss करना होगा। ऐसा कहकर वो हंसने लगे लेकिन मेरा चेहरा पीला पड़ गया। मेरा शरीर सुन्न हो गया।'
श्वेता ने लिखा 'मैं उस वक्त स्कूल जाती थी। मेरी उम्र महज 15 साल थी। मैं उन्हें अनु अंकल कहकर बुलाती थी। वो मेरी फैमिली को दशकों से जानते थे। मेरा परिवार एक जाना-माना संगीत घराना था। हमारी फैमिली की चार पीढ़ियों से लोग संगीत को दिया है। वो मेरे पापा को मंधीर भाई कहकर बुलाते थे। और वो अपने भाई की बेटी के साथ ये सब कर रहे थे। ये बात मैं अपने पेरेंट्स को भी नहीं बता पाई। महीनों मैं डिप्रेशन में रही। रोती रही। मैंने तो इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला भी कर लिया था। लेकिन फिर मैंने सोचा कि बच्चों का यौन शोषण करने वाले एक शख्स के कारण मैं अपना पैशन क्यों छोड़ूं? लेकिन जो हुआ था उसे अपने अंदर रखने में मुझे कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा। मुझे यकीन है कि अनु मलिक ने कई और सिंगर्स के साथ ऐसा किया है। मैं उन लोगों से भी आग्रह करूंगी कि वो सामने आकर अपनी कहानी सुनाएं।'
सोना महापात्रा ने पहले सिंगर कैलाश खेर पर आरोप लगाएं, उसके बाद सोना ने अनु मलिक पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए। सोना ने लिखा ने सोशल मीडिया पर लिखा कैलाश खेर जैसे कई और इंडस्ट्री में हैं, जैसे अनु मलिक। इसके जवाब में जब अनु मलिक ने सोना से कभी मुलाकात होने से भी इंकार कर दिया तो सोना ने फिर लिखा- कैसी बातें कर रहे हैं अनु मलिक, क्या आपने मुझे रात में मिलने के लिए नहीं बुलाया?
Created On :   20 Oct 2018 11:58 AM IST