नीतू कपूर से मिलकर भावुक हुए अनुपम खेर
- नीतू कपूर से मिलकर भावुक हुए अनुपम खेर
मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बिना अभिनेत्री नीतू कपूर से मिलकर वह काफी ज्यादा भावुक हो गए।
दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई, जहां नीतू अपनी अगली फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रही हैं। अपनी इस मुलाकात के बाद अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आखिरी रात ऋषि जी के बिना आपसे हुई मुलाकात ने न्यूयॉर्क में हमारी कई यादों को ताजा कर दिया। साथ में बहाए गए हमारे आंसुओं ने उस पल को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया। ये तस्वीरें याद दिलाती हैं कि चिंटू कितने जिंदादिल इंसान थे।
उन्होंने आगे लिखा, मैं बहुत खुश हूं कि आप काम कर रही हैं। ऐसा कर आपने उन्हें सबसे खुशहाल इंसान बना दिया है। हम, आपके दोस्त हमेशा आपके साथ हैं। याद रखिए कुछ रिश्ते टेप रिकॉर्डर के पॉज बटन जैसे होते हैं, ये हमेशा वहीं से शुरू होते हैं, जहां से आपने छोड़ा रहता है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   20 Nov 2020 8:00 PM IST