नए वीडियो में मां दुलारी संग डांस करते नजर आए अनुपम खेर

Anupam Kher was seen dancing with mother Dulari in the new video
नए वीडियो में मां दुलारी संग डांस करते नजर आए अनुपम खेर
नए वीडियो में मां दुलारी संग डांस करते नजर आए अनुपम खेर

मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह मां दुलारी और भाई राजू खेर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

क्लिप में तीनों को लोकप्रिय गाने सैवेज लव पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं।

अनुपम ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, लेडीज एंड जेटलमैन। पेश है सभी डांस की मां। हमारी डांसिंग स्किल बेकार है, लेकिन इसका आनंद लेने की भावना वर्ल्ड क्लास है।

उन्होंने आगे लिखा, मां हमेशा की तरह आकर्षण का केंद्र हैं। मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है कि आप लोग तो बिट्टू और राजू की तरफ देख भी नहीं रहे होंगे। आनंद लीजिए मेरे दोस्तों।

अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कमेंट किया, आप लोग इतने प्यारे क्यों हो?

अनुपम खरे इन दिनों अपने परिवार के सदस्यों के साथ का काफी वडियो शेयर कर रहे हैं।

Created On :   23 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story