पहले से बेहतर हैं अनुपम खेर की मां

Anupam Khers mother is better than before
पहले से बेहतर हैं अनुपम खेर की मां
पहले से बेहतर हैं अनुपम खेर की मां
हाईलाइट
  • पहले से बेहतर हैं अनुपम खेर की मां

मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि कोरोनावायरस से संक्रमित हुईं उनकी मां अब पहले की अपेक्षा कहीं बेहतर हैं।

उन्होंने इसके साथ ही आगे यह भी कहा कि उनके भाई राजू सहित परिवार के दो और सदस्य, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, अब पहले से ठीक हैं।

अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मां पहले से ठीक हैं और राजू, रीमा व वृंदा भी बेहतर हैं। ईश्वर दयालु हैं!! हैशटैगजयश्रीराम हैशटैगमदर हैशटैगदुलारी हैशटैगओल्डपिक।

उन्होंने ट्विटर पर इस सूचना को साझा करते हुए लिखा, मां पहले से बेहतर हैं। जय श्री राम।

12 जुलाई को अनुपम ने इस बात की जानकारी दी थी कि कोरोनावारस के लिए उनके परिवार के सदस्यों की जांच पॉजिटिव आई है। उन्होंने यह भी बताया था कि जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

 

Created On :   17 July 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story