अनुराग कश्यप बहुत संवेदनशील और भावुक हैं : राम गोपाल वर्मा

Anurag Kashyap is very sensitive and emotional: Ram Gopal Varma
अनुराग कश्यप बहुत संवेदनशील और भावुक हैं : राम गोपाल वर्मा
अनुराग कश्यप बहुत संवेदनशील और भावुक हैं : राम गोपाल वर्मा
हाईलाइट
  • अनुराग कश्यप बहुत संवेदनशील और भावुक हैं : राम गोपाल वर्मा

मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने फिल्मकार अनुराग कश्यप का समर्थन करते हुए ट्वीट किया। फिल्मकार पर नई अभिनेत्री पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

वर्मा ने सोमवार को ट्वीट किया, अनुराग कश्यप को मैं जानता हूं, वह बहुत ही संवेदनशील और भावुक व्यक्ति हैं और मैंने 20 साल में किसी से भी उनके बारे में नहीं सुना है कि उन्होंने किसी को तकलीफ पहुंचाई होगी। इसलिए मैं स्पष्ट रूप से यह नहीं बता सकता कि अब ये सब क्या हो रहा है।

वर्मा का ट्वीट उस समय आया है, जब कश्यप का नाम हैशटैगमीटू में लिया गया है। उन पर यह आरोप पटेल की पंजाबी शादी की अभिनेत्री पायल घोष ने लगाया है।

पायल के आरोप लगाने के बाद कश्यप को फिल्मकार हंसल मेहता, वासन बाला और अनुभव सिन्हा सहित कई अन्य बॉलीवुड सहयोगियों का समर्थन मिला है। उनकी पूर्व पत्नियां आरती बजाज और कल्कि कोचलिन भी उनके साथ खड़ी हैं। इसके साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू, टिस्का चोपड़ा, सुरवीन चावला और माही गिल भी समर्थन करने वालों में शामिल हैं।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   21 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story