अनुराग कश्यप ने तापसी पन्नू से कहा तुम बहुत ही खराब हो
मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ जिम में वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं।
तापसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, डायरेक्टर-एक्टर जो साथ में वर्कआउट करते हैं वो साथ में मजेदार स्टोरीज करते हैं और साथ ही अच्छी यादें भी बनाते हैं। काश मैं यहां आपको ये समझा पाती लेकिन अब जल्द ही रात के खाने का समय होने वाला है और कुछ लोगों के पाचन के लिए यह अच्छा नहीं है। इसलिए फिलहाल के लिए मैं यही कह सकती हूं कि आप से जल्द ही जिम में मिलती हूं अनुराग कश्यप.. ट्राइसेप्स वर्सेस क्वाड्रीसेप्स.. चलो इस खेल को शुरू करें।
इस वीडियो को जब अनुराग कश्यप ने देखा तो उन्होंने जवाब दिया, तुम बहुत ही खराब हो।
दोनों ने एक साथ 2018 की रिलीज, मनमर्जियां में काम किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन भी हैं।
Created On :   21 April 2020 5:31 PM IST