अनुष्का, विराट ने कोविड-19 फंड में दिया योगदान

Anushka, Virat contributed to Kovid-19 Fund
अनुष्का, विराट ने कोविड-19 फंड में दिया योगदान
अनुष्का, विराट ने कोविड-19 फंड में दिया योगदान
हाईलाइट
  • अनुष्का
  • विराट ने कोविड-19 फंड में दिया योगदान

मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में योगदान दिया है। दोनों के करीबी एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि विराट और अनुष्का ने संयुक्त रूप से 3 करोड़ रुपये योगदान में दिया है।

अनुष्का ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, विराट और मैं पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। कई लोगों को परेशानी का सामना करता देख हमारा दिल टूट गया है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी न किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों की पीड़ा को कम करेगा हैशटैग इंडियाफाइटकोरोना।

विराट ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की।

उन्होंने लिखा, अनुष्का और मैं पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। कई लोगों को परेशानी का सामना करता देख हमारा दिल टूट गया है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी न किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों की पीड़ा को कम करेगा हैशटैग इंडियाफाइटकोरोना।

Created On :   30 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story