- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Anushka was seen playing a board game with the family in lockdown
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन में परिवार संग बोर्डगेम खेलती नजर आईं अनुष्का

हाईलाइट
- लॉकडाउन में परिवार संग बोर्डगेम खेलती नजर आईं अनुष्का
मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की हैं, जहां उन्हें उनके परिवार के सदस्यों के साथ बोर्डगेम का आनंद लेते देखा जा सकता है। तस्वीर में वह अपने पति व क्रिकेटर विराट कोहली, पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा और मां अशिमा शर्मा संग नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने इस तस्वीर के साथ एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है और यह भी सुझाव दिया है कि अपने पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बनाने में क्वॉरेंटाइन के इन दिनों का इस्तेमाल किस तरह से करें।
वह लिखती हैं, यह हमारी प्राथमिक देखभाल करने वालों से है-परिवार, जिनसे हमने जिंदगी के सफर पर चलना सीखा, कैसे चलना है, कैसे खाना है, कैसे लोगों संग उठना-बैठना है और दुनिया का सामना कैसे करना है सीखा। इन्हीं चीजों में से होकर हमारी परवरिश होती है, जिसका प्रभाव हम पर काफी लंबे समय तक रहता है। आज जिस दुनिया में हम रह रहे हैं वहां कई सारी अनिश्चितताएं हैं और मुझे यकीन है कि आप में से कई लोगों ने अपने परिवारों के साथ उसी आश्वासन और मेल-जोल के भाव को महसूस किया होगा।
वह आगे लिखती हैं, अपनी जिंदगी से जुड़े सभी अनमोल लोगों की देखभाल करने के खातिर घर पर रहें और इन लम्हों को पूरी तरह से जिएं..मुस्कुराइए, हंसे, बातें करें, परस्पर स्नेह दिखाएं, गलतफहमियों को दूर करें, एक गहरे व स्वस्थ रिश्ते का विकास करें, जिंदगी और सपनों के बारे में चर्चा करें और आने वाले एक अच्छे कल के लिए दुआ मांगें।
अनुष्का ने कोविड-19 को लेकर आगे लिखा, हम सभी बेहद गहराई से प्रभावित हुए हैं और उम्मीद करती हूं कि आने वाले समय में हम इससे मिले सबक को याद रखेंगे।
उन्होंने आखिर में मोनोपोली के इस गेम के बारे में लिखा, क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि किसने जीता?
-ञआईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तापसी ने स्कूल में हेडगर्ल बनने की तस्वीर साझा की
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल मास्क डॉक्टर्स के लिए छोड़ दें, होममेड मास्क अपनाएं : देवराकोंडा
दैनिक भास्कर हिंदी: ऐश्वर्या की बिना रिलीज फिल्म का डांस वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: सिनेमा काफी हद तक चित्रकारी की तरह है : कियानू रीव्स
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखा सारा का मस्ती भरा अंदाज