मजेदार गीत घंटा का हिस्सा बनकर खुश हैं अपारशक्ति

- मजेदार गीत घंटा का हिस्सा बनकर खुश हैं अपारशक्ति
मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता-गायक अपारशक्ति खुराना एक नए मजेदार म्यूजिक वीडियो में शामिल हुए हैं, जिसके साथ जैकी भगनानी सिंगिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
गाने का शीर्षक घंटा है, जिसे वायु ने कम्पोज किया है।
अपारशक्ति कहते हैं, यह एक बेहतरीन, मजेदार और खुशनुमा गाना है। लॉकडाउन के दौरान म्यूजिक मेरा निरंतर साथी रहा है और इस गाने का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लग रहा है।
वह आगे कहते हैं, गाने में यह बताया गया है कि महामारी के बीच हमारी जिंदगी में चीजें किस तरह से हो रही हैं तो इस गाने से लोग खुद को बड़ी ही आसानी से जोड़ पाएंगे। वीडियो में शामिल होकर अच्छा लग रहा है। उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को भी यह पसंद आए।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में अपारशक्ति हेलमेट में नूतन की पोती प्रनूतन के विपरीत नजर आएंगे। यह कॉमेडी फिल्म सोलो हीरो के तौर पर उनकी पहली परियोजना है।
Created On :   29 July 2020 6:30 PM IST