अपारशक्ति खुराना का हिसाब बारबर नामक शार्ट फिल्म लांच

Aparshakti Khuranas account was launched by Barbar
अपारशक्ति खुराना का हिसाब बारबर नामक शार्ट फिल्म लांच
अपारशक्ति खुराना का हिसाब बारबर नामक शार्ट फिल्म लांच

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। साल 2016 में दंगल के साथ बॉलीवुड डेब्यू से पहले रेडियो जॉकी के रूप में काम के दौरान अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने हिसाब बारबर नामक एक शार्ट आडियो फिल्म बनाई, जिसका उन्होंने अब जाकर सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर किया।

उन्होंने लिखा, जो लोग नहीं जानते हैं, मैंने पांच साल पहले एक रेडियो स्टेशन पर काम किया और अपने नए ऑडियो शो के पायलट पर काम कर रहा था, लेकिन नियति की अन्य योजनाएं थीं। मेरे नसीब में फिल्म दंगल आई जिसका मैं आज तक आभारी हूं। जिसके कारण मुझे शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा।

ऑडियो लघु फिल्म सुहानी और उसके सहपाठी रिंकू नामक एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बताती है कि कैसे स्कूल में अपने वर्षों के दौरान एक-दूसरे को नापसंद करने के बाद, वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।

Created On :   20 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story