अर्जुन कपूर कोरोना से रिकवर करने के बाद कर रहे हैं अच्छा महसूस

Arjun Kapoor is feeling good after recovering from Corona
अर्जुन कपूर कोरोना से रिकवर करने के बाद कर रहे हैं अच्छा महसूस
अर्जुन कपूर कोरोना से रिकवर करने के बाद कर रहे हैं अच्छा महसूस
हाईलाइट
  • अर्जुन कपूर कोरोना से रिकवर करने के बाद कर रहे हैं अच्छा महसूस

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उनका कहना है कि मैं पूरी तरह ठीक हो चुका हूं और काम पर वापस लौटने के लिए बेहद रोमांचित हूं।

बुधवार को अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा कर अपनी सेहत की जानकारी दी है।

अर्जुन ने लिखा, हाय! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे कोरोनावायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और काम पर लौटने के लिए रोमांचित हूं।

अर्जुन ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया है और उन्हें भी शुक्रिया कहा है, जिन्होंने ठीक होने के दौरान अर्जुन को अपना समर्थन दिया है।

अभिनेता लिखते हैं, आप सबकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आपको शुक्रिया। यह वायरस खतरनाक है इसलिए मेरी सबसे अपील है कि हर कोई इसे गंभीरता से लें।

उन्होंने आगे लिखा, लोगों को समझना चाहिए कि कोरोनावायरस से कोई भी प्रभावित हो सकता है - बच्चा से लेकर बूढ़ा। इसलिए कृपया हर वक्त मास्क पहने रहे। बीएमसी को उनके समर्थन और मदद के लिए धन्यवाद और साथ ही सभी फ्रंटलाइन वर्कस को सैल्यूट, जो खुद को जोखिम में डालकर हमें बचा रहे हैं।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   7 Oct 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story