अर्जुन रामपाल, मानव कौल फिल्म नेल पॉलिश की तैयारियों में जुटे

Arjun Rampal, Manav Kaul gather in preparations for film nail polish
अर्जुन रामपाल, मानव कौल फिल्म नेल पॉलिश की तैयारियों में जुटे
अर्जुन रामपाल, मानव कौल फिल्म नेल पॉलिश की तैयारियों में जुटे
हाईलाइट
  • अर्जुन रामपाल
  • मानव कौल फिल्म नेल पॉलिश की तैयारियों में जुटे

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अर्जुन रामपाल और मानव कौल अपनी आगामी मिस्ट्री फ्लिक नेल पॉलिश के लिए कमर कस रहे हैं। अभिनेताओं ने फिल्म से जुड़े पात्रों के विवरण के साथ पोस्टर शेयर की।

मानव ने कहा, मैं यह देखकर काफी खुश हूं कि पोस्टर की पहली झलक कैसे उत्सुकता पैदा करती है। विशेष रूप से, जब मास्क और मेरा असली चेहरा स्पेक्ट्रम के दो अलग-अलग छोरों पर हों। यह पेचीदा है और क्या आप और कुछ जानने के लिए पूछेंगे। यही कहानी की चमक है।

अर्जुन ने कहा, जो आप देख रहे हैं, वह आपको नहीं मिल रहा है। संक्षेप में कहूं तो यह मेरे लिए नेल पॉलिश है। मुझे लगता है कि पोस्टर उसी के साथ न्याय करते हैं।

फिल्म में राजित कपूर और आनंद तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह बग्स भार्गव कृष्णा द्वारा निर्देशित है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   1 Dec 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story