अरमान मलिक लॉन्च करेंगे अपना पहला अंग्रेजी एकल गाना
- अरमान मलिक लॉन्च करेंगे अपना पहला अंग्रेजी एकल गाना
न्यूयॉर्क, 13 मार्च (आईएएनएस)। गायक कंपोजर अरमान मल्लिक अपना पहला अंग्रेजी भाषी एकल गाना कंट्रोल 20 मार्च को लॉन्च करेंगे।
गायक ने एरिस्टा रिकॉर्ड्स के साथ अनुबंध साइन किया है। इसी अनुबंध के तहत अरमान अपना पहला अंग्रेजी गाना कंट्रोल रिलीज करेंगे।
इस बारे में अरमान ने कहा, अंग्रेजी संगीत लिखना और रिलीज करना मेरा सपना था और मुझे इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए एरिस्टा रिकॉर्डस से बेहतर परिवार नहीं मिल सकता था। यह जानने से बेहतर कोई एहसास नहीं है कि मैं डेविड मैसी जैसे एक एक्जीक्यूटिव के बेहतरीन हाथों में हूं, जिन्हें वास्तव में मुझ पर और इस परियोजना पर विश्वास है और वैश्विक संगीत को लेकर मेरा और उनका नजरिया एक ही है। हम इस पर करीब एक साल से काम कर रहे हैं और मैं दुनिया के साथ अपने इस नए पहलु को साझा करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
वहीं एरिस्टा के अध्यक्ष और सीईओ डेविड मेसी ने कहा, अरमान के एरिस्टा परिवार में शामिल होने से हम खुश हैं। वह एक अंतर्राष्ट्रीय कलाकार हैं और हम उन्हें अमेरिका में परिचित कराने को लेकर उत्साहित हैं।
Created On :   13 March 2020 11:00 AM IST