अरमान ने जारी किया अपना नया अंग्रेजी गाना नेक्स्ट 2 मी

Armaan released his new English song Next 2 Me
अरमान ने जारी किया अपना नया अंग्रेजी गाना नेक्स्ट 2 मी
अरमान ने जारी किया अपना नया अंग्रेजी गाना नेक्स्ट 2 मी

मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)। मशहूर गायक अरमान मलिक ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपने अंग्रेजी गीत कंट्रोल के साथ इंटरनेशनल म्यूजिक की दुनिया में पर्दापण किया। इसके साथ ही शुक्रवार को उन्होंने अपने एक दूसरे अंग्रेजी गीत नेक्स्ट टू मी का अनावरण किया है।

अरमान कहते हैं, वैश्विक लॉकडाउन हम सभी के लिए काफी मुश्किल रहा, खासकर उनके लिए जो अपने करीबियों से दूर क्वॉरंटाइन में रह रहे हैं। मैं किसी को याद करने के एहसास को बयां करने के साथ-साथ उन्हें यह बताना चाहता था कि आपके अपने आपके पास ही हैं। दुनिया में हमारे पास ऐसे कई सारे डिवाइस हैं, जो हमें आपस में जोड़े रखता है, लेकिन किसी के अपने पास होने का एहसास कुछ और ही है, जिसकी तुलना किसी डिजिटल कनेक्शन से कभी नहीं की जा सकती।

अरमान ने आगे कहा, मेरा मानना है कि नेक्स्ट टू मी एक ऐसा गाना है, जिससे श्रोता खुद को निश्चित तौर पर जोड़ पाएंगे और वह इस गाने को अपने चाहने वालों को भी समर्पित कर सकते हैं।

Created On :   12 Jun 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story