अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर अपने भारतीय फैंस को देंगे तोहफा, जानकर खुश होंगे फैंस

Arnold Schwarzenegger Is Coming Soon With A Gift For His Indian Fans
अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर अपने भारतीय फैंस को देंगे तोहफा, जानकर खुश होंगे फैंस
अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर अपने भारतीय फैंस को देंगे तोहफा, जानकर खुश होंगे फैंस

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। मशहूर हॉलीवुड एक्टर अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर जल्द ही अपने भारतीय फैंस के लिए तोहफा लेकर आ रहे हैं। वे अब फिल्मी पर्दे पर हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ बोलते नजर आएंगे। भारत में हॉलीवुड की डब फिल्मों की कामयाबी को देखते हुए अर्नाल्ड की अगली फिल्म भी पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। उनकी फिल्म टर्मिनेटर का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Are you ready? #terminatordarkfate

A post shared by Arnold Schwarzenegger (@schwarzenegger) on

एक्टर अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर ने फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। साथ ही फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी भी वे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बता दें टर्मिनेटर सीरीज की अब कुल पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन, मशहूर निर्माता निर्देशक जेम्स कैमरॉन इसकी शुरू की दो फिल्मों के बाद इस फ्रेंचाइजी से अलग हो गए थे। अब जो फिल्म इस सीरीज की रिलीज होने जा रही है यानी टर्मिनेटर - डार्क फेट, उसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां इस सीरीज की पहली दो फिल्मों के बाद की कहानी पहुंची थी।

Created On :   14 Sept 2019 8:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story