असुर को मिल रही प्रतिक्रियाओं से खुश हैं अरशद वारसी
- असुर को मिल रही प्रतिक्रियाओं से खुश हैं अरशद वारसी
मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता अरशद वारसी इस बात से बेहद खुश हैं कि डिजिटल में उनके डेब्यू शो असुर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उनका कहना है कि वह अपने वफादार प्रशंसकों के प्रति बेहद आभारी हैं, जिन्होंने उनके अब तक के करियर में उन्हें अपना समर्थन दिया है।
अरशद ने कहा, मैं इस बात से बहुत ज्यादा खुश हूं कि मेरे डिजिटल डेब्यू असुर को दर्शकों के साथ-साथ मेरे परिवार व दोस्तों से इतनी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
अरशद की यह वेब सीरीज एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसे वूट में प्रसारित किया जा रहा है। सीरीज में अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष को दिखाया गया है। शो में दर्शकों को दो बिल्कुल विपरीत दुनिया का सफर कराया गया है-जहां एक तरफ फॉरेंसिक साइंस है और दूसरी ओर भारतीय पौराणिक कथाओं के रहस्य हैं।
Created On :   25 March 2020 3:01 PM IST