प्यार की लुका छुपी के कलाकार डिजिटल स्क्रिप्ट से कर रहे सीन की तैयारी

Artists of Pyar Ki Luka Chuppi are preparing the scene from digital script
प्यार की लुका छुपी के कलाकार डिजिटल स्क्रिप्ट से कर रहे सीन की तैयारी
प्यार की लुका छुपी के कलाकार डिजिटल स्क्रिप्ट से कर रहे सीन की तैयारी
हाईलाइट
  • प्यार की लुका छुपी के कलाकार डिजिटल स्क्रिप्ट से कर रहे सीन की तैयारी

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। टेलीविजन सीरीज प्यार की लुका छुपी के कलाकार आजकल कोरोनावायरस महामारी के कारण मौजूदा हालात में अपने सीन्स की तैयारी डिजिटल स्क्रिप्ट के माध्यम से कर रहे हैं।

अभिनेता एलन कपूर कहते हैं, आमतौर पर स्क्रिप्ट के लिए हम हार्ड कॉपी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिलहाल कोविड-19 के चलते हमने डिजिटल कॉपी का उपयोग करके एक सचेत कदम उठाने का फैसला किया है। सामान्यत: हार्ड कॉपी को कई लोग अपने हाथों में लेते हैं, जिससे खतरे की संभावना में वृद्धि होती है, जबकि डिजिटल कॉपी के साथ ऐसा नहीं है तो ये काफी सुरक्षित होते हैं। जब टीम सभी स्तर पर सुरक्षा को सुनिश्चित कर रही है तो कलाकार होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी है और यह इस दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।

प्यार की लुका छुपी को दंगल चैनल पर प्रसारित किया जाता है।

 

Created On :   28 July 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story