आयशा श्रॉफ ने बेटे टाइगर के साथ वाली तस्वीर साझा की
By - Bhaskar Hindi |9 Dec 2019 12:00 PM IST
आयशा श्रॉफ ने बेटे टाइगर के साथ वाली तस्वीर साझा की
मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने अपने बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया।
तस्वीर में वह अपने बेटे की गोद में बैठीं दिखाई दे रही हैं और टाइगर प्यारी सी मुस्कान के साथ दिख रहे हैं। आयशा श्रॉफ ने इसके कैप्शन में लिखा, यह मेरा बेटा टाइगर श्रॉफ ही कर सकता है, उसे मेरी गोद में होना चाहिए और मैं यहा उसकी गोद में बैठी हूं।
टाइगर बागी 3 में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे। इससे पहले टाइगर बागी और बागी 2 में अपने अभिनय और काम का लोहा मनवा चुके हैं। फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे।
Created On :   9 Dec 2019 5:30 PM IST
Tags
Next Story