आयुष्मान ताहिरा संग होना चाहते हैं बूढ़ा

Ayushman wants to be old with Tahira
आयुष्मान ताहिरा संग होना चाहते हैं बूढ़ा
आयुष्मान ताहिरा संग होना चाहते हैं बूढ़ा
हाईलाइट
  • आयुष्मान ताहिरा संग होना चाहते हैं बूढ़ा

मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने रविवार को अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा।

उन्होंने लिखा, 125 साल पूरे होने का जश्न, शायद और भी ज्यादा। क्योंकि मुझे पता है कि मैं तुम्हें कई सदियों से जानता हूं। हमारा ये बॉन्ड इस जिंदगी तक सीमित नहीं हो सकता। तुम मेरी साथी, लवर, पर्सनल स्टैंडअप कॉमेडियन, कोच और मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो। मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं। मुझे पता है कि यह बहुत मजेदार होगा। हैप्पी एनिवर्सरी ताहिरा कश्यप।

इस पोस्ट के साथ आयुष्मान ने एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें आयुष्मान खुराना ताहिरा कश्यप को पीठ पर उठाए हुए हैं। तस्वीर में ताहिरा पिंक हूडी में दिखाई दे रही हैं, वहीं आयुष्मान ने वाइट टी-शर्ट के साथ गॉगल्स पहने नजर आ रहे हैं।

आयुष्मान और ताहिरा ने नवंबर 2008 में शादी की। उनके दो बच्चे हैं, जिसका नाम विराजवीर और वरुष्का है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   1 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story