चंडीगढ़ में शूटिंग करने को लेकर आयुष्मान रोमांचित
- चंडीगढ़ में शूटिंग करने को लेकर आयुष्मान रोमांचित
मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग अपने गृहनगर चंडीगढ़ में कर रहे हैं और इस बात को लेकर वह बेहद रोमांचित हैं। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया उनके लिए बहुत खास है।
आयुष्मान ने कहा, यह उल्लेखनीय है कि यह पहली बार होगा जब मैं चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहा हूं। यह प्रक्रिया बेहद खास होने जा रही है और मैं इस अनुभव के हर सेकंड का लुत्फ लेने जा रहा हूं।
उन्होंने कहा, चंडीगढ़ वह शहर है जिसने मुझे अभिनेता बनने के जुनून को साकार करने के लिए पंख दिए।
आयुष्मान कहते हैं कि चंडीगढ़ और उनके गृहनगर के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार और विश्वास दिया है, जब उन्होंने थिएटर करना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता बनने का बीज यहां रोपा गया था।
अभिषेक कपूर की रोमांटिक फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में आयुष्मान के अपोजिट वाणी कपूर हैं।
वीएवी
Created On :   24 Oct 2020 8:30 AM IST