सैफीना का राॅयल बेबी है तैमूर, फिल्मों में आने का इंतजार
टीम डिजिटल, मुंबई. करीना और सैफ का प्यारा बेटा तैमूर, जिसने अपने जन्म के साथ ही काफी प्रसिद्धि पा ली थी. तैमूर को लेकर करीना की खुशी किसी से छिपी नहीं है. सैफ के साथ ही पूरा परिवार तैमूर का ध्यान रखता है. अब ऐसे में उसके मामा रणबीर कपूर कैसे पीछे रह सकते हैं. रणबीर ने तैमूर के बारे में कुछ बातें मीडिया से शेयर कीं...
उन्होंने कहा, मैं तैमूर से बस एक बार मिला हूं जब वो तीन महीने का था. तब उसके चेहरे पर उतना ग्लो नहीं था लेकिन जब मैंने उसकी फ्रेश तस्वीरें देखी तो मुझे लगा ये कौन है. सैफ और करीना के बेस्ट फीचर तैमूर को मिले हैं. मैं बेसब्री से तैमूर का फिल्मों में आने का इंतजार कर रहा हूं. करीना और सैफ में जो कुछ बेस्ट है वह क्यूट तैमूर में आया है. वह बहुत ही प्यारा बच्चा है. तैमूर के मामा रणबीर फिलहाल 14 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
Created On :   14 Jun 2017 3:48 PM IST