बैक टू द फ्यूचर की अभिनेत्री एल्सा रेवन का निधन

Back to the future actress Elsa Revan dies
बैक टू द फ्यूचर की अभिनेत्री एल्सा रेवन का निधन
बैक टू द फ्यूचर की अभिनेत्री एल्सा रेवन का निधन
हाईलाइट
  • बैक टू द फ्यूचर की अभिनेत्री एल्सा रेवन का निधन

लॉस एंजेलिस, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बैक टू द फ्यूचर और टाइटैनिक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री एल्सा रेवन का निधन हो गया।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रेवन का निधन 91 साल की उम्र में हो गया।

दिवंगत अभिनेत्री ने बैक टू द फ्यूचर में उस महिला का किरदार निभाया था, जो लोगों से क्लॉक टावर बचाने का आग्रह करती है। वहीं द एमिटीविल हॉरर में घर बेचने वाली रियॉल्टर के रूप में नजर आई थी। हालांकि टाइटैनिक में इडा स्ट्रॉस के रूप में उनके अधिकांश दृश्यों को एडिट कर दिया गया था।

रेवन को आखिरी बार साल 2011 की फिल्म आंसर टू नथिंग में देखा गया था। टेलीविजन पर वह सीनफील्ड में नजर आई थीं, इसके अलावा द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल-एयर के एक एपिसोड में भी उन्होंने काम किया था। उन्होंने शो आमीन में इंगा मेड और साल 1997 से 1990 के बीच प्रसारित होने वाले वाइजगाय में कालोर्टा टेरानोवा की भूमिका निभाई थी।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   5 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story