टोरंटो के लवाजा ड्राइव-इन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी बाला

Bala to be shown at Torontos Lavaja Drive-In Film Festival
टोरंटो के लवाजा ड्राइव-इन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी बाला
टोरंटो के लवाजा ड्राइव-इन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी बाला
हाईलाइट
  • टोरंटो के लवाजा ड्राइव-इन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी बाला

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म बाला शुक्रवार को टोरंटो में लवाजा ड्राइव-इन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली इकलौती भारतीय फिल्म है।

कौशिक इस पर कहते हैं, लवाजा ड्राइव-इन फिल्म फेस्टिवल एक दिलचस्प कॉन्सेप्ट है और वर्तमान समय में इस प्रारूप की बहुत आवश्यकता है। बाला का इस महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि बाला फेस्टिवल के दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उन्हें सही संदेश भी देगी।

जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत बाला में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। यह समय से पहले गंजे हुए एक शख्स की कहानी है।

Created On :   30 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story