- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Bappi Lahiri passed away at the age of 69, breathed his last in Mumbai hospital
अलविदा बप्पी लहिरी: बप्पी लहिरी का 69 साल की उम्र में हुआ निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखरी सांस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाने-माने लोकप्रिय गायक-संगीतकार बप्पी लहिरी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है, जिस अस्पताल में बप्पी दा को भर्ती कराया गया था, वहां के एक डॉक्टर ने उनके निधन की पुष्टि की है, 69 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहकर सबको निराश कर दिया है। उनके मौत का कारण ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया बताया गया है। बप्पी दा के नाम से मशहूर गायक ने जब बी-टाउन में कदम रखा तो अपने हिट डिस्को नंबर चलते चलते, डिस्को डांसर और शराबी पर सबको खूब डांस कराया।
प्रसिद्ध गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी का निधन हो गया है। मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल ने इस जानकारी की पुष्टि की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2022
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/wzC28ZG6w5
बॉलीवुड की फिल्म 'बाघी 3' के लिए उन्होंने आखिरी गाना 'भंकस' गया था। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएं थे। बता दें कि, पिछले साल, बप्पी दा को कोविड होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, वह जल्दी ही ठीक हो गया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
बप्पी दा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के दुख जताया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "बप्पी लाहिरी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था। उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा। उनके निधन से दुखी हूं।"
Shri Bappi Lahiri Ji’s music was all encompassing, beautifully expressing diverse emotions. People across generations could relate to his works. His lively nature will be missed by everyone. Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/fLjjrTZ8Jq
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स ने उनके जाने पर ट्वीट कर दुख जताया है, एक्टर अजय देवगन ने लिखा है, "बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे। लेकिन, उनके संगीत में एक धार थी। उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की।"
Bappi Da was so endearing in person. But, his music had an edge. He introduced a more contemporary style to Hindi film music with Chalte Chalte, Suraksha & Disco Dancer.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 16, 2022
Shanti Dada You will be missed
रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा, "आपका संगीत सुनकर बड़ी हुई हूं बप्पी दा, आपका अपना अंदाज था और हमेशा एक मुस्कुराता चेहरा। आपका संगीत हमेशा बजता रहेगा, ओम शांति, शांति, शांति।"
Grew up listening your music , Bappi da, you had your own style and always a smiling face . Your music shall play on forever .. OmShanti, Shanti, Shanti. pic.twitter.com/Gl5XY3dPwh
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 16, 2022
सुभाष घई ने ट्वीट में लिखा, "आई एम ए डिस्को डांसर, मुंबई से आया मेरा दोस्त और भी कई पसंदीदा गाने हर युवा पीढ़ी के लिए। उन्होंने हिंदी फिल्म संगीत में अपने देसी डिस्को और भारतीय धुनों के साथ एक बदलाव पैदा किया था। एक महान प्रतिभाशाली मास्टर नहीं रहे लेकिन उनका संगीत हमारे साथ है, रिप बप्पी दा।"
#i am a disco dancer
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) February 16, 2022
# mumbai se aya mera dost
n many All time favourites of every young generation
He created a difference with his desi disco n indian melodies in hindi film music.
A noble talented master is no more but his music is with us
RIP BHAPPI DA
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
लता मंगेशकर को अंतिम विदाई: नासिक के रामकुंडो में विसर्जित की गई लता मंगेशकर की अस्थियां
गोंदिया: भारतरत्न लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि
लोक सभा : लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, ओम बिरला ने पढ़ा शोक संदेश
अलविदा लता दीदी: लता मंगेशकर ने पीएम मोदी की मां को पहली बार गुजराती में लिखा था पत्र
सम्मान में सदन: लता मंगेशकर के सम्मान में सोमवार को एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी सदन