अपकमिंग फिल्म: जाने कौन है सौबिन शाहिर, कुली के गाने मोनिका में पूजा हेगड़े संग वायरल हो रहा 41 साल का ये एक्टर
- जाने कौन है सौबिन शाहिर
- पूजा हेगड़े संग वायरल हो रहा 41 साल का ये एक्टर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुली इस समय चर्चा में है। रजनीकांत की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है हालंकि अब तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर, पूजा हेगड़े जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। इसी बीच फिल्म का गाना मोनिका रिलीज किया गया है जोकि इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गाने में पूजा हेगड़े के साथ सौबिन शाहिर नजर आ रहे हैं जिन्होंने पूजा हेगड़ें की नाक के नीचे से पूरा लाइम लाइट बटोर ली है। पूजा हेगड़े के साथ उनके एनर्जी भरे स्टेप्स को देख लोग दीवाने हो गए हैं।
कौन है सौबिन साहिर
12 अक्टूबर 1983 को कोच्चि में जन्मे सौबिन शाहिर ने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर की थी। इसके बाद उन्होंने 2013 में आई फिल्म ‘अन्नायुम रसूलुम' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘प्रेमम' से। इसके बाद 2018 में आई फिल्म ‘सुदानी फ्रॉम नाइजीरिया' के लिए उन्हें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिला। साल 2024 में आई ‘मंजुम्मेल बॉयज' में भी उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। वहीं अब सौबिन शाहिर ने मोनिका गाने में डांस करके ये बता दिया है कि वे एक्टर होने के साथ साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। इस गाने को मास्टर सैंडी ने कोरियोग्राफ किया है।
फैंस दे रहें ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फैंस अब सौबिन के पुराने डांस क्लिप्स निकालकर शेयर कर रहे हैं, जिससे ये साबित हो सके कि वो पहले से ही अच्छे डांसर थे। एक यूजर ने मलयालम फिल्म ‘भीष्म पर्वम' के गाने ‘परुदीसा' का वीडियो शेयर किया जिसमें सौबिन को बड़ी आसानी से मूनवॉक करते देखा जा सकता है। वहीं कई यूजर्स सोशल मीडिया पर कह रहे है कि गानें में पूजा से अच्छा डांस सौबिन ने किया है।
यह भी पढ़े -'बींदणी' में मेरा किरदार बाहर से सख्त और अंदर से नर्म दिल वाला है आकाश जग्गा
Created On :   14 July 2025 5:00 PM IST