- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Based on the issue of the short film Menopause starring Pallavi Joshi
दैनिक भास्कर हिंदी: पल्लवी जोशी अभिनीत शॉर्ट फिल्म मेनोपॉज के मुद्दे पर आधारित

हाईलाइट
- पल्लवी जोशी अभिनीत शॉर्ट फिल्म मेनोपॉज के मुद्दे पर आधारित
मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। पल्लवी जोशी और ऋतुराज अभिनीत नई शॉर्ट फिल्म पेनफुल प्राइड मेनोपॉज या रजोनिवृत्ति के मुद्दे पर आधारित है, जो समाज में आज भी एक टैबू है। सुमित्रा सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मानसी ने प्रोड्यूस किया है।
आज जब कुछ पुरूष व महिला सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में हैशटैगइट्सजस्टएपीरियड कैम्पेन का प्रचार कर रहे हैं, वहीं फिल्म की निर्माता मानसी का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि हम समान प्रासंगिक विषय मेनोपॉज पर भी बात करें।
मानसी ने कहा, मैं मानती हूं कि मेनोपॉज एक ऐसा विषय है, जिस पर लोग कम बात करते हैं और यही से मुझे इस शॉर्ट फिल्म को बनाने का विचार आया। मुझे ताज्जुब होता है कि लोग किस तरह से पीरियड्स या मासिक धर्म के बारे में बात कर लेते हैं, लेकिन मेनोपॉज आज भी एक टैबू है। मैं वाकई में इस बात को मानती हूं कि यह भी एक गंभीर मुद्दा है। इस दौर में महिलाएं न केवल तनाव से होकर गुजरती हैं, बल्कि शारीरिक व मानसिक समस्याओं का भी सामना करती हैं। अपने पार्टनर, बच्चों, माता-पिता और कार्यस्थल में भी वह तमाम तरह के रिश्तों पर आधारित परेशानियों का भी सामना करती हैं। यह एक मौन मुद्दा है, जिसके बारे में महिलाओं को खुलकर बात करने की आजादी नहीं है। एक महिला होने के नाते, इसे बनाना मेरी जिम्मेदारी है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Vegetarian: शाकाहारी बनने के बाद हल्का महसूस कर रहीं रकुल
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown shooting: अभिलाष थपलियाल की लॉकडाउन के दौरान मेंटल हेल्थ पर शॉर्ट फिल्म
दैनिक भास्कर हिंदी: Disclosure: सोनाक्षी सिन्हा ने किया पोस्ट-लॉकडाउन विशलिस्ट का खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: दीपिका अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाती हैं : माधुरी
दैनिक भास्कर हिंदी: Coming soon: इस सप्ताह के अंत में डिजिटल रिलीज होगी फिल्म चिंटू का बर्थडे, ऐसे बनी ये फिल्म