अपने बाल सह-कलाकार से प्रभावित हुए बटिस्टा
- अपने बाल सह-कलाकार से प्रभावित हुए बटिस्टा
लॉस एंजेलिस, 4 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता-रेसलर डेव बटिस्टा और बाल-कलाकार क्लोइ कोलमैन के बीच एक खास रिश्ता है। उनका कहना है कि वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनसे काफी प्रभावित हैं। बटिस्टा ने कोलमैन के साथ एक्शन-कॉमेडी माई स्पाई में काम किया है।
बटिस्टा ने कहा, क्लोइ कई मायनों में खास हैं, वह काफी प्रतिभाशाली हैं और मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं। उन्हें एक्टिंग वाकई में बहुत पसंद है और ऐसा कई बातों से झलकता है।
माई स्पाई की कहानी एक कठोर सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) कार्यकारी और उसके नौ साल की सहयोगी पर आधारित है। पीटर सेगल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में केन जिओंग, पारिसा फिट्ज हेंले, निक्की हैन, डेवेयर रोजर्स जैसे कई और कलाकार हैं।
भारत में पीवीआर पिक्चर्स द्वारा इस फिल्म को लाया जा रहा है। यह 13 मार्च को रिलीज होगी।
Created On :   4 March 2020 12:30 PM IST