महामारी के बीच बेल बॉटम शूटिंग मुश्किल था: जैकी

Bell bottom shooting was difficult amid epidemic: Jackie
महामारी के बीच बेल बॉटम शूटिंग मुश्किल था: जैकी
महामारी के बीच बेल बॉटम शूटिंग मुश्किल था: जैकी
हाईलाइट
  • महामारी के बीच बेल बॉटम शूटिंग मुश्किल था: जैकी

मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अक्षय कुमार-स्टारर फिल्म बेल बॉटम की इस महीने की शुरूआत में यूके में शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म की यूनिट अब वापस भारत आ रही है। फिल्म में वाणी कपूर, हुमा एस.कुरैशी और लारा दत्ता भूपति हैं। फिल्म का हाल ही में एक टीजर जारी किया गया है।

5 अक्टूबर को जारी हुए इस टीजर ने 24 घंटे से भी कम समय में यूट्यूब पर 2.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया था।

महामारी के बीच एक विदेशी लोकेशन पर शूटिंग करने की चुनौतियों को याद करते हुए निर्माता जैकी भगनानी ने कहा, यह सप्ताह सभी के लिए खास रहा है। बेल बॉटम के टीजर की प्रतिक्रिया वास्तव में जबरदस्त रही है। मौजूदा समय में शूटिंग करना बहुत मुश्किल काम था। लेकिन हम खुश हैं कि हमारी मेहनत को सराहा जा रहा है।

फिल्म अस्सी के दशक पर आधारित एक स्पाई थ्रिलर है। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम. तिवारी ने किया है और फिल्म के अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   10 Oct 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story