अक्षय ने किया ट्वीट, तैयार हो जाओ, आशिक की सवारी के लिए

Bhaisaab Na Kaho Please ,Dialogue Promo - 5 of Toilet - Ek Prem Katha
अक्षय ने किया ट्वीट, तैयार हो जाओ, आशिक की सवारी के लिए
अक्षय ने किया ट्वीट, तैयार हो जाओ, आशिक की सवारी के लिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाई साहब ना कहो प्लीज, फिल्म टाॅयलेटः एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार ये डायलाॅग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का पांचवा प्रोमो ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, तैयार हो जाओ आशिक की सवारी के लिए, विद द लेटेस्ट डायलाॅग। जिस पर रि-ट्वीट करते हुए सलमान खान ने लिखा, अक्की। 

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़ी है। इसमें एक गांव की स्टोरी दिखाई गई है। जिसमें हिरोइन को शादी के बाद पता चलता है कि उसके घर में शौचालय नही है। पति-पत्नी के मनमुटाव, झगड़े के बाद वह घर छोड़ देती हैं। जिसके बाद फिल्म की असली कहानी और गांव में शौचालय बनवाने की लड़ाई शुरू होती है। 

Created On :   28 July 2017 2:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story