भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा का कोरा में आजा छोरा रिलीज के साथ वायरल
पटना, 30 मई (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह का एक और नया गाना कोरा में आजा छोरा रिलीज होने के साथ वायरल हो रहा है।
अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने इस गाने को खुद गया है, जिसकी तैयारी का वीडियो पिछले दिनों उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया था। अब यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया, जिसे उनके समर्थकों ने खूब पसंद किया था।
वैसे तो गाना कोरा में आजा छोरा का अभी ऑडियो जारी हुआ है, लेकिन फिर भी लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।
इस गाने को मिल रही सफलता के बाद अक्षरा सिंह ने खुशी जाहिर की और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे फन सॉन्ग बताया है। अक्षरा सिंह ने कहा, यह गाना लॉक डाउन की बोरियत को दूर करने वाली है, इसलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं। हालांकि अभी इसका वीडियो रिलीज नहीं हुआ, लेकिन फिर भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं। यह अच्छी बात है। हम जल्द ही इस गाने का वीडियो भी लेकर आएंगे।
इस गाने का लिरिक्स कुंदन प्रीत, म्यूजिक आशीष वर्मा, अरेंजर कैलाश पांडेय व आशीष वर्मा और डिजिटल हेड विक्की यादव हैं।
Created On :   30 May 2020 4:31 PM IST