भूमि ने दुर्गावती के लिए शुरू की शूटिंग
- भूमि ने दुर्गावती के लिए शुरू की शूटिंग
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म दुर्गावती के लिए शूटिंग की शुरुआत की।
इस हॉरर-थ्रिलर को प्रस्तुत करने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इसकी एक तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी।
तस्वीर में भूमि को देवी दुर्गा से आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है।
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आशीर्वाद और अच्छी कामनाओं के साथ हैशटैगदुर्गावती शुरू हुई, हमेशा की तरह आपकी दुआएं चाहिए।
जी.अशोक इसे निर्देशित करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि यह तेलुगू फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है।
भूमि ने भी सोशल मीडिया पर अपनी यही तस्वीर साझा की हैं।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, उनके आशीर्वाद के साथ हम हैशटैगदुर्गावती की शुरुआत करते हैं। चूंकि मैं अपने करियर के सबसे खास फिल्म को शुरु कर रही हूं, इसलिए आप सभी के साथ और प्यार की जरूरत है। अक्षय सर मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं।
Created On :   23 Jan 2020 4:30 PM IST