भूमि इस फेस्टिव सीजन में दोस्तों, सहयोगियों को पौधे कर रहीं भेंट

Bhumi is offering saplings to friends and colleagues in this festive season
भूमि इस फेस्टिव सीजन में दोस्तों, सहयोगियों को पौधे कर रहीं भेंट
भूमि इस फेस्टिव सीजन में दोस्तों, सहयोगियों को पौधे कर रहीं भेंट
हाईलाइट
  • भूमि इस फेस्टिव सीजन में दोस्तों
  • सहयोगियों को पौधे कर रहीं भेंट

मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने प्रकृति के संरक्षण की जरूरत पर प्रकाश डालने के लिए एक नया विचार पेश किया है। वह इस फेस्टिव सीजन में उद्योग मित्रों और सहयोगियों को पौधे भेंट कर रही हैं।

भूमि ने कहा, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को पौधे भेंट करने के पीछे का कारण दिवाली पर हरी खुशी फैलाने का एक बहुत ही सरल विचार है। मैं एक क्लाइमेट वॉरियर हूं। मैंने सोचा कि इस साल मुझे लोगों को उपहार देने के तरीके को बदलकर शुरू करना चाहिए।

भूमि ने कहा कि इस दिवाली मैं पौधे रोपने जा रही हूं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि निकट भविष्य में हम लोग दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान पर्यावरण के अनुकूल उपहार और पौधों को उपहार में देंगे।

अभियान क्लाइमेट वॉरियर के पहला साल पूरा करने के बाद भूमि ने एक नया लोगो भी लॉन्च किया।

उन्होंने कहा, मेरा ग्रह, मेरा दिल़, क्लाइमेट वॉरियर के साथ हमारा नया लोगो आ गया, मेरी एक्साइटमेंट लेवल हमारे ग्रह को प्यार करने और पोषण करने के मार्ग पर जारी रखने के लिए उच्च है, आप सभी क्लाइमेट वॉरियर के साथ।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   10 Nov 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story