भूमि पेडनेकर ने की बधाई दो की तैयारी शुरू
- भूमि पेडनेकर ने की बधाई दो की तैयारी शुरू
मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने फिल्म बधाई दो में अपने किरदार के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की। उन्होंने अपने स्टोरी पर लिखा, बधाई दो, तैयारी शुरू।
फिल्म बधाई हो फ्रेंचाइजी में दूसरी किस्त है। अभिनेता राजकुमार राव इसमें दिल्ली पुलिस की भूमिका में नजर आएंगी, जो एक महिला थाने में एकमात्र पुरुष पुलिस अधिकारी है।
फिल्म के घोषणा के समय पर भूमि ने कहा था, मैंने पहले भी कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन बधाई दो में मेरा किरदार वाकई बहुत खास है। मैंने पहली बार जब कहानी सुनी थी तभी मुझे यह बहुत पसंद आई थी। यह बहुत प्रासंगिक विषय है और बेहद मनोरंजक तरीके से पेश किया गया है। मैं पहली बार राजकुमार के साथ काम कर रही हूं इसलिए मैं सुपर एक्साइटेड हूं।
बधाई दो को बधाई हो के लेखक अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। वहीं हर्षवर्धन कुलकर्णी बधाई दो का निर्देशन करेंगे।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   23 Oct 2020 10:00 PM IST