गोवा में अपने गांव मंदिर दर्शन करने गईं भूमि

Bhumi went to visit her village temple in Goa
गोवा में अपने गांव मंदिर दर्शन करने गईं भूमि
गोवा में अपने गांव मंदिर दर्शन करने गईं भूमि
हाईलाइट
  • गोवा में अपने गांव मंदिर दर्शन करने गईं भूमि

मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर गोवा में स्थित अपने गांव पेडने में मंदिर दर्शन करने के लिए गई हुई हैं। अभिनेत्री का कहना है कि वह सांस्कृतिक रूप से समृद्ध इस कुल में पैदा होने के लिए खुद को आभारी मानती हैं।

भूमि ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं।

तस्वीर के साथ अभिनेत्री लिखती हैं, पेडने नामक अपने गांव में तीर्थयात्रा कर रही हूं। यह तीर्थस्थल तीन मंदिरों से निर्मित है - मौली देवी, भगवती देवी और रावलनाथ मंदिर। ये सभी 300 से 400 साल पुराने हैं।

वह आगे कहती हैं, सन 1902 में रावलनाथ मंदिर पर लिखी गई किताबों में पेडनेकरों का लिखित ब्यौरा है। मंदिर के बारे में इसकी औषधीय जल धारा और तमाम शक्तियों को लेकर कई कहानियां हैं। हर बार यहां आकर कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अपने कुल के लिए आभारी हूं।

फिल्मों की बात करें, तो भूमि जल्द ही डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा भी हैं।

एएसएन/आरएचए

Created On :   13 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story