बिगबॉस 13 : अरहान ने रश्मि के कमेंट पर दी प्रतिक्रिया

BIGBOS 13: Arhaan reacts to Rashmis comment
बिगबॉस 13 : अरहान ने रश्मि के कमेंट पर दी प्रतिक्रिया
बिगबॉस 13 : अरहान ने रश्मि के कमेंट पर दी प्रतिक्रिया
हाईलाइट
  • बिगबॉस 13 : अरहान ने रश्मि के कमेंट पर दी प्रतिक्रिया

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अरहान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड और बिगबॉस की प्रतिभागी रश्मि देसाई के उनको लेकर कमेंट कि मेरे मिजाज का नहीं पर प्रतिक्रिया दी है।

एक नए टास्क की वजह से टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी घर में रश्मि देसाई का कनेक्शन बनकर आई हैं।

एक एपिसोड में दिखाया गया कि देवोलीना से बात करने के दौरान रश्मि ने कहा कि अरहान उनके मिजाज के नहीं हैं।

मिसमालिनी डॉट कॉम के अनुसार, अरहान ने रश्मि के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उनका रिश्ता इतना कमजोर नहीं है और वे दोनों भावनात्मक तौर पर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

पोर्टल के अनुसार, उन्होंने कहा, रश्मि ने यह नहीं कहा कि मैं अरहान से यह रिश्ता खत्म कर रही हूं, इसलिए लोगों को ऐसा नहीं सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा, घर से बाहर आने के बाद वह मुझसे एक बार बात करना चाहेगी। और यही बात उसने तब भी कही थी, जब मैं घर के अंदर था। हमारा रिश्ता इतना कमजोर नहीं है और हम भावनात्मक तौर पर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

Created On :   31 Jan 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story