बिग बॉस 13 : रश्मि के प्रशंसकों को नहीं लगा, अरहान उनके जैसे हैं
- बिग बॉस 13 : रश्मि के प्रशंसकों को नहीं लगा
- अरहान उनके जैसे हैं
मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 की प्रतिभागी और अभिनेत्री रश्मि देसाई को इस बात का अहसास हुआ कि घर के सदस्य अरहान खान उनके टाइप के नहीं हैं और इसके चलते उनके कुछ प्रशंसक और शुभचिंतक काफी खुश हैं।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, रश्मि देसाई ने बता दिया कि अरहान खान उनके टाइप के नहीं हैं। रश्मि, तुमसे खुश हूं। आखिरकार तुमने हमारी बात सुनी। याद रखना कि मैं तुम्हारा भाई हूं और तुम्हें किसी मुसीबत में नहीं देख सकता। ईश्वर तुम पर अपनी कृपा बनाए रखें। अरहान खान तुम एक मतलबी इंसान हो, उससे अब दूर रहो, नहीं तो मैं तुम्हें खुश नहीं रहने दूंगा।
इस यूजर ने आगे लिखा, मैं उस रात को नहीं भूल सकता जब तुम हमारे यहां सालगिरह की पार्टी में उसे लेकर आई थी। उसी रात मैंने तुमसे कहा था कि वह तुम्हारे लिए सही नहीं है। आज मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैंने जो कहा था, उसे तुमने आखिरकार समझा।
इन ट्वीट्स को देखकर ऐसा लगता है कि ये शायद रश्मि के कुछ दोस्त हैं, जिन्होंने हमेशा रश्मि को अरहान से सावधान रहने को कहा था।
Created On :   30 Jan 2020 5:00 PM IST