बिग बॉस 14 : शो से बाहर हो गईं कविता कौशिक

Bigg Boss 14: Kavita Kaushik out of the show
बिग बॉस 14 : शो से बाहर हो गईं कविता कौशिक
बिग बॉस 14 : शो से बाहर हो गईं कविता कौशिक
हाईलाइट
  • बिग बॉस 14 : शो से बाहर हो गईं कविता कौशिक

मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक ने रियलिटी शो बिग बॉस 14 में अपने प्रतियोगी साथी रुबीना दिलाइक के साथ विवाद के बाद बिग बॉस का घर छोड़ दिया है।

बिग बॉस के घर में कुछ प्रतिभागी घर के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे नाराज बिग बॉस ने घोषणा की कि जो प्रतियोगी नियमों का पालन नहीं करना चाहते, वे घर छोड़ सकते हैं। इसके साथ ही बिग बॉस का मुख्य दरवाजे खुल गए।

कविता और रुबीना के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि कविता घर से बाहर निकल गईं।

फिनाले वीक टास्क के दौरान शो का मुख्य दरवाजा खुला था, जहां से कविता शो के बाहर निकल गईं।

कविता के अचानक बाहर जाने से घरवाले सकते में आ गए हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   2 Dec 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story