बिग बॉस 14 : बेटे के गलती पर कुमार सानू ने मांगी मांफी
- बिग बॉस 14 : बेटे के गलती पर कुमार सानू ने मांगी मांफी
मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। जान कुमार सानू ने हाल ही में बिग बॉस 14 में मराठी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी, जिसपर उनके पिता और मशहूर सिंगर कुमार सानू ने बेटे के गलती के लिए मांफी मांगी।
कुमार सानू ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं। मैंने सुना है कि मेरे बेटे जान ने कुछ गलत कहा जो पिछले 41 सालों में मेरे दिमाग में कभी नहीं आया। महाराष्ट्र, मुंबई और मुंबा देवी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे नाम, प्रसिद्धि और सब कुछ दिया। मैं मुम्बा देवी और महाराष्ट्र के बारे में ऐसी बातें कभी नहीं सोच सकता। मैं भारत की सभी भाषाओं से प्यार और उनका सम्मान करता हूं। मैंने विभिन्न भाषाओं में गाने भी गाए हैं।
--आईएएनेस
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   30 Oct 2020 10:00 PM IST