बिग बॉस 14 : रुबीना और अभिनव लेने वाले थे तलाक
- बिग बॉस 14 : रुबीना और अभिनव लेने वाले थे तलाक
मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। बिग बॉस 14 की हाउसमेट रुबीना दिलाइक ने चल रहे शो में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि वह रियलिटी शो में प्रवेश करने से पहले अपने पति और सह-प्रतियोगी अभिनव शुक्ला को तलाक देने के कगार पर थीं।
नए प्रोमो में, प्रतियोगियों को टास्क जीतने के लिए अपने सबसे गहरे रहस्यों को स्वीकार करने का काम दिया जाता है। टास्क के हिस्से के रूप में, रुबीना अभिनव के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए दिखाई देती है।
उन्होंने बताया कि वे तलाक लेने वाले थे और इस साल नवंबर तक एक-दूसरे को समय दिया था और यही कारण है कि उन्होंने बिग बॉस 14 में एक साथ प्रवेश करने का फैसला लिया था।
रुबीना ने खुलासा करते हुए कहा, हमने एक-दूसरे को नवंबर तक का टाइम दिया था। हम तलाक लेने वाले थे। अगर यहां दोनों साथ न आते तो शायद साथ भी न रह पाते।
रुबीना और अभिनव की शादी 2018 में हुई थी।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   30 Nov 2020 5:31 PM IST