- पंजाब ने मैच जीता, राजस्थान ने दिल...काम नहीं आया सैमसन का शतक
- महिला मित्र की हत्या कर पुरुष ने खुद को गोली से उड़ाया, बंद कार में मिले दोनों के शव
- यूरोप में दस लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
- अमरनाथ यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से, अब तक 20 हजार यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
- बड़ा सौदा: माइक्रोसॉफ्ट ने नुआंस का 16 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया
Bigg Boss 14 Finale: निक्की तंबोली को मिला एक बड़ी रकम लेकर शो छोड़ने का ऑफर, घरवालों को है फैसले का इंतजार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बिग-बॉस में फिनाले वीक चल रहा हैं, जिसमें शो को उसका विनर जल्द ही मिलने वाला हैं। इसके पहले रातों-रात एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर होना होगा। जिसको लेकर बिग बॉस की तरफ से निक्की तंबोली को एक अच्छा ऑफर दिया गया हैं, जिसके अनुसार, निक्की 6 लाख रुपए की बड़ी रकम लेकर शो छोड़ सकती हैं और इस ऑफर को सुनकर बाकी घरवालें निक्की के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि, कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर बिग बॉस-14 का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया हैं, जिसमें निक्की इस रकम को अपने लिए काफी बड़ा और जरुरी बताती हुई नजर आ रही हैं। फिलहाल निक्की के इस फैसले का इंतजार बिग बॉस के सभी फैंस को हैं। अपकमिंग एपिसोड में ही पता चल पाएगा कि आखिर निक्की ने क्या फैसला लिया।
वही इस हफ्ते के अंत तक बिग बॉस 14 में विनर का ऐलान हो जाएगा। फिलहाल घर में निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अली गोनी, राखी सावंत और रुबिना दिलैक सभी फिनाले वीक में मौजूद हैं। वहीं फिनाले राउंड से ठीक पहले बिग बॉस ने घरवालों को अलग-अलग टास्क और ऑफर दिए हैं। इनमें सबसे अच्छा ऑफर निक्की तंबोली को दिया गया हैं लेकिन निक्की इस ऑफर को स्वीकार कर लेंगी या फिर फिनाले में अपनी किस्मत आज़माएंगी इसका खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा।
वहीं बिग बॉस ने निक्की को ऑफर के साथ-साथ एक टास्क भी दिया हैं,जिसमें उन्हें राहुल वैद्य को मनाकर उनके पास मौजूद दिशा परमार के स्कार्फ के टुकड़े टुकड़े करवाने होंगे।