Birthday Special:आमिर के वे दमदार किरदार, जिन्होंने बनाया ​उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

Birthday Special:आमिर के वे दमदार किरदार, जिन्होंने बनाया ​उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट खान अब तक अपनी फिल्मों में कई तरह के किरदार निभा चुके हैं। उनका हर किरदार दर्शकों के दिल और दिमाग पर छाप छोड़ देता है। जिसके चलते दर्शक उनके हर किरदार को फॉलो करने लगते हैं। वह भले ही उनका फना या गजनी वाला हेयर स्टाइल हो, या फिर उनका लुक। इतना ही नहीं उनके डॉयलाग भी दर्शकों को इतने पसंद आते है कि उनका जिक्र वह अपनी निजी जिंदगी में करने लगते हैं। जैसे थ्री इडियट का "आल इज वेल" वाला डायलॉग और पीके में उनके द्वारा बोले गए भोजपुरी के कई डायलॉग दर्शकों को काफी पसंद आए थे। 14 मार्च 1965 को मुबंई में जन्मे आमिर, आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे एक फिल्मी परिवार से ताल्लुख रखते हैं। उनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे, जबकि उनके चाचा नासिर हुसैन एक फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे। ​फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल दे चुके आमिर बचपन से ही फिल्मी दुनिया में काम करना चाहते थे। साल 2003 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मा श्री और 2010 में पद्मा भूषण दिया गया। आमिर के ​35 साल के फिल्मी कॅरियर में जाने उनके दमदार किरदार के बारे में। 

Created On :   13 March 2019 3:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story