2017 अभिनेत्री अपहरण मामले में बिशप का बयान दर्ज

Bishops statement recorded in 2017 actress kidnapping case
2017 अभिनेत्री अपहरण मामले में बिशप का बयान दर्ज
टॉलीवुड 2017 अभिनेत्री अपहरण मामले में बिशप का बयान दर्ज
हाईलाइट
  • 2017 अभिनेत्री अपहरण मामले में बिशप का बयान दर्ज

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। 2017 की अभिनेत्री के अपहरण मामले में एक बिशप का बयान दर्ज किया गया है, जिसमें अभिनेता दिलीप आठवें आरोपी हैं। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अब तक मीडिया को चकमा देने वाले नेयत्तिनकारा बिशप विन्सेंट सैमुअल इस हफ्ते की शुरूआत में क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ और अपना बयान दर्ज करवाया।

बताया जा रहा है कि दिलीप को जमानत दिलाने में बिशप की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसका खुलासा अभिनेता के पूर्व मित्र और निर्देशक बालचंद्रकुमार ने पिछले दिसंबर किया था।

बिशप की भूमिका के अलावा, बालचंद्रकुमार ने यह भी आरोप लगाया कि दिलीप ने मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को हटाने की साजिश भी रची थी।

सूत्रों के अनुसार, बिशप ने कहा कि वह बालचंद्रकुमार को जानता था, लेकिन दिलीप को जमानत दिलाने में किसी भी भूमिका से इंकार किया।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 May 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story