बीएमसी ने आयोग से कहा, रिया मुर्दाघर के वेटिंग एरिया में ही रहीं

BMC told the commission, Riya stayed in the waiting area of the morgue
बीएमसी ने आयोग से कहा, रिया मुर्दाघर के वेटिंग एरिया में ही रहीं
बीएमसी ने आयोग से कहा, रिया मुर्दाघर के वेटिंग एरिया में ही रहीं
हाईलाइट
  • बीएमसी ने आयोग से कहा
  • रिया मुर्दाघर के वेटिंग एरिया में ही रहीं

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के कूपर हॉस्पिटल के मुर्दाघर में जाने को लेकर बीते दिनों कई सवाल खड़े हुए हैं। इस बीच, राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) ने इस मुद्दे के निष्कर्ष पर आते हुए कहा है कि रिया को सिर्फ वेटिंग एरिया तक जाने की ही इजाजत मिली थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार यह जानकारी दी।

एसएचआरसी के कार्यवाहक अध्यक्ष एम.ए. सईद ने आईएएनएस को बताया, हमने मुंबई पुलिस और बृहन्मुंबई महानगर पालिका के सभी विस्तृत जवाबों और अन्य संबंधित दस्तावेजों की जांच करने के बाद उनके तर्क को स्वीकार कर लिया है। यह मामला अब यही समाप्त होता है।

बीएमसी द्वारा एसएचआरसी को जमा कराए दस्तावेजों के मुताबिक, वहां एक वेटिंग एरिया है, जहां कुछ श्रेणी के लोग जैसे कि रिश्तेदारों को आने की इजाजत दी जाती है।

लंबे समय तक चल रहे इस विवाद पर जवाब देते हुए सईद आगे कहते हैं, उपलब्ध कराए गए सारे दस्तावेजों से यह पता चलता है कि रिया वहां लोगों के लिए बनाए गए प्रतीक्षा क्षेत्र में ही मौजूद थीं, उसके आगे वह नहीं गई थीं। यही वह जगह है, जहां से उन्हें अभिनेता के शव की झलक मिल सकती थी।

एएसएन/एसजीके

Created On :   16 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story